REET Certificate 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2025 के सर्टिफिकेट जारी यहां से डाउनलोड करें

REET Certificate 2025 अब आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने 27 जून 2025 को रीट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने REET 2024 की परीक्षा दी थी, वे अब अपना सर्टिफिकेट वेबसाइट reet2024.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। यह परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी और परिणाम 8 मई को घोषित हुआ था।

प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट से एक आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म में उनका संबंधित वितरण केंद्र (Distribution Center) पहले से अंकित होगा। अभ्यर्थी को यह फॉर्म भरकर अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र की प्रति के साथ उस केंद्र पर जाकर प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा।

यदि अभ्यर्थी स्वयं प्रमाण पत्र लेने नहीं जा पाता और किसी अन्य व्यक्ति को भेजना चाहता है, तो उसे एक अधिकार पत्र (Authorization Letter) देना होगा, जिस पर उसके हस्ताक्षर हों। साथ ही, अधिकृत व्यक्ति को अभ्यर्थी और स्वयं की पहचान पत्र की कॉपी भी साथ ले जानी होगी। सभी दस्तावेजों की जांच के बाद ही प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा।

REET 2024 के परिणाम के अनुसार, लेवल 1 में 1,95,847, लेवल 2 में 3,93,124 और दोनों लेवल में एक साथ सफल हुए 47,097 अभ्यर्थी हैं। यह सर्टिफिकेट अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती की आगामी प्रक्रियाओं में भाग लेने के लिए जरूरी रहेगा।

Rajasthan REET Certificate 2025 Overview

Conducting AuthorityBoard of Secondary Education Rajasthan, Ajmer
Exam NameRajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET-2024)
Exam Date27 February and 28 February 2025
Exam ModeOffline
Total Questions150
Total Marks150
Duration of exam150 Minutes
REET Result release date8 May 2025
REET Certificate Issue Date27 June 2025
Official Websitereet2024.co.in

REET Certificate 2025 Released

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक चली थी। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को दो शिफ्टों में किया गया— पहली शिफ्ट में लेवल 1 और दूसरी शिफ्ट में लेवल 2 की परीक्षा हुई। वहीं, 28 फरवरी को लेवल 2 के बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया।

परीक्षा समाप्त होने के बाद, ऑफिशियल आंसर की 25 मार्च 2025 को जारी हुई, जिस पर उम्मीदवार 31 मार्च तक प्रति प्रश्न ₹300 फीस के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते थे। इसके बाद 8 मई 2025 को फाइनल आंसर की और REET Result 2025 दोनों जारी किए गए। रिजल्ट की घोषणा RBSE के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा द्वारा दोपहर 3:15 बजे की गई। इस बार कुछ प्रश्नों में अभ्यर्थियों को बोनस अंक भी दिए गए हैं।

जो अभ्यर्थी REET परीक्षा में क्वालीफाई करते हैं, उन्हें आगे चलकर Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti Exam 2026 में भाग लेना होगा, जिसका आयोजन 17 से 21 जनवरी 2026 के बीच होगा। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए REET Certificate अनिवार्य है, जो कि बोर्ड द्वारा 27 जून 2025 को जारी कर दिया गया है।

How to Download REET Certificate 2025

अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना REET पात्रता सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड और प्राप्त कर सकते हैं:

Step 1: सबसे पहले राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं।

Step 2: होमपेज पर उपलब्ध “REET Certificate 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

Step 3: अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

Step 4: सबमिट करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, जो सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए जरूरी है।

Step 5: इस फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर सही तरीके से भर लें।

Step 6: फॉर्म में दिए गए वितरण केंद्र पर जाकर आपको अपना REET सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा।

Step 7: वितरण केंद्र पर जाते समय निम्न दस्तावेज साथ लेकर जाएं:

  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • एक वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि)
  • उस पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी

Step 8: REET सर्टिफिकेट का वितरण 5 जुलाई 2025 से शुरू किया जाएगा।

REET Certificate 2025 Important Links

REET Certificate Release Date27 June 2025
REET Certificate 2025Download from here
REET Level 1 and 2 Result 2025View from here
Official Websitereet2024.co.in

Leave a Comment