अगर आप Rajasthan में Third Grade Teacher बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी अपडेट आ चुकी है। Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) ने Third Grade Teacher Bharti 2026 के लिए मुख्य परीक्षा (Main Exam) की एग्जाम डेट जारी कर दी है। जिन candidates ने REET 2025 क्वालिफाई कर लिया है, वे अब इस next stage की तैयारी में जुट जाएं क्योंकि अब competition का level काफी high होगा।
राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य के अलग-अलग ज़िलों के multiple exam centers पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत Level 1 (Primary) और Level 2 (Upper Primary) दोनों के लिए हजारों पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। अब समय है अपनी तैयारी को एक सही दिशा देने का।
जो उम्मीदवार इस मुख्य परीक्षा में appear होना चाहते हैं, उनके पास REET 2025 का वैध प्रमाण पत्र (Eligibility Certificate) होना जरूरी है। केवल वही उम्मीदवार परीक्षा में बैठ सकेंगे जिन्होंने REET exam को qualify किया है। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे syllabus, exam pattern और official guidelines को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दें, ताकि इस golden opportunity को miss न करें।
REET Mains Exam Date 2025 Overview
विवरण (Details) | जानकारी (Information) |
---|---|
परीक्षा का नाम (Exam Name) | राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा 2025 |
आयोजक संस्था (Conducting Body) | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) |
पात्रता परीक्षा (Eligibility) | REET 2025 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी |
मुख्य परीक्षा तिथि (Mains Exam Date) | 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक |
परीक्षा स्तर (Exam Level) | लेवल 1 (प्राथमिक) और लेवल 2 (उच्च प्राथमिक) |
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) | rsmssb.rajasthan.gov.in |
REET Mains Exam Date 2025 Out
RSMSSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, REET Mains Exam 2025 का आयोजन 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य भर के विभिन्न जिलों में तय केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। लेवल 1 (प्राथमिक) और लेवल 2 (उच्च प्राथमिक) दोनों स्तरों की परीक्षा इसी अवधि में संपन्न होगी। अभ्यर्थियों को अब समय का सदुपयोग करते हुए अपनी तैयारी को रिवीजन मोड में डाल देना चाहिए।
REET Mains Exam की डेट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों के लिए यह स्पष्ट हो चुका है कि अगला चरण सिर्फ तैयारी का है। बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि केवल वही अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे जिन्होंने REET Eligibility Test 2025 को पास किया है। ऐसे में यह ज़रूरी है कि सभी पात्र उम्मीदवार समय रहते syllabus, previous papers और exam pattern के अनुसार अपनी रणनीति बना लें ताकि इस परीक्षा में सफलता पाई जा सके।
How to Check REET Mains Exam Date 2025
REET Mains Exam Date 2025 को चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर पहुंचने के बाद होमपेज पर मौजूद “News & Notifications” या “Latest Updates” सेक्शन में जाना है। यहां आपको “REET Mains Exam Date 2025 Notification” से संबंधित एक लिंक दिखाई देगा।
इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें मुख्य परीक्षा की तिथि, समय और अन्य जरूरी निर्देश दिए गए होंगे। उम्मीदवार इस PDF को ध्यान से पढ़ सकते हैं और चाहें तो इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हैं। यदि वेबसाइट पर नोटिफिकेशन न दिखे तो अभ्यर्थी राज्य के प्रमुख समाचार पोर्टल्स जैसे दैनिक भास्कर, पत्रिका या ईटीवी राजस्थान पर भी ताजा जानकारी देख सकते हैं।